sone se pehle ki dua |Subah uthne ki dua
आज आप सोने से पहले की दुआ(sone se pehle ki dua) और सोने से पहले कौन से अमल करने चाहिए पढ़ेंगे और साथ में सुबह उठकर पढ़ने की दुआ भी सीखेंगे।
sone se pehle ki dua
اَللّٰھُمَّ بِاسْمِکَ اَمُوْتُ وَاَحْیٰی
अल्लाहुमा बिस्मिका अमुतु वअहया।
Allahumma Bismika Amutu Wa-ahya.
sone se pehle ki dua Meaning In Hindi
ए अल्लाह पाक मैं तेरा ही नाम लेकर सोता और उठता हूँ.
Sone se pahle ke Amal
सोने से पहले कुछ ख़ास दुआएँ और सूरहें पढ़ना, नींद से पहले अल्लाह की हम्द-ओ-सना के लिए नवाफ़िल अदा करना, और दूसरे अमल करना इस्लाम में अहमियत रखते हैं।
- सोने से पहले सूरह अल-फातिहा और सूरह अल-इखलास पढ़ना: सूरह अल-फातिहा, क़ुरान-ए-पाक की पहली सूरह है और इसे हर नमाज़ में पढ़ना ज़रूरी है। इसके साथ ही सूरह अल-इखलास, क़ुरान की सबसे छोटी सूरह है और इसकी तिलावत करना भी अजर ओ सवाब का बाइस है। इन दोनों सूरहों को सोने से पहले पढ़ना, अल्लाह तआला की हिफ़ाज़त और ख़ैर-ओ-बरकत की दुआ मांगने का एक अच्छा तरीक़ा है।
- आयत अल-कुर्सी पढ़ना: आयत अल-कुर्सी, क़ुरान-ए-पाक की सूरह अल-बक़रा में मौजूद है। इसको पढ़ना, घर में शैतान और बुराइयों से हिफ़ाज़त की दुआ मांगने का तरीक़ा है। आयत अल-कुर्सी की तिलावत करने से आपको अल्लाह की पनाह मिल सकती है।
- दरूद शरीफ़ पढ़ना: सोने से पहले दरूद शरीफ़ पढ़ना, नबी मुहम्मद ﷺ पर सलावात भेजने का तरीक़ा है। आप दरूद-ए-इब्राहीमी, दरूद-ए-पाक, या किसी भी दूसरे दरूद शरीफ़ को चुन सकते हैं। इससे आप नबी ﷺ की शफ़ा’त का तालिब बन सकते हैं।
- सोने से पहले इस्तिग़्फ़ार करना: अपनी रोज़मर्रा की ग़लतियों और गुनाहों के लिए अल्लाह तआला से माफ़ी मांगना बहुत ज़रूरी है। सोने से पहले इस्तिग़्फ़ार करके, अपने गुनाहों से तौबा और अल्लाह तआला की रहमत की उम्मीद करना चाहिए।
- नींद से पहले नवाफ़िल पढ़ना: सोने से पहले नवाफ़िल पढ़ना, अल्लाह तआला की इबादत और क़ुरबत का ज़रिया बन सकता है। आप तहज्ज़ुद की नमाज़ पढ़ सकते हैं, या फिर वित्र की नमाज़ अदा कर सकते हैं। इसके अलावा, अपने तवक़्क़ुल और एतमाद को अल्लाह तआला पर रखने के लिए कुछ नफ़्ल नमाज़ पढ़ सकते हैं।
- सोने से पहले मस्नून दुआएँ पढ़ना: रात को सोने से पहले मस्नून दुआएँ पढ़ना, आपकी हिफ़ाज़त और ख़ैर-ओ-बरकत की दुआ मांगने का तरीक़ा है। जैसे कि, सोने से पहले “अल्लाहुम्मा बिस्मिक अमुतू वा अहया” (या अल्लाह! तेरी ज़ात के नाम से मैं मर जाता हूँ और जीता हूँ) और “अल्लाहुम्मा किनी आज़ाबका यव्मा तबअथु इबादक” (या अल्लाह! मुझे वह आज़ाब से बचा, जिस दिन तू अपने बंदे जगाएगा) पढ़ सकते हैं।
ये थे कुछ आम आदत और दुआएँ जो आप सोने से पहले पढ़ सकते हैं। हमेशा याद रखें कि सोने से पहले पढ़ने वाले अमल के साथ-साथ अमल की बुनियाद ईमान, तकवा और नेक नियत होनी चाहिए। अल्लाह तआला हमें हिदायत अता करे और हमें अपने दीन को सही तरीक़े से समझने और अमल करने की तौफ़ीक़ दे। Ameen.
Subah uthne ki dua
اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِيْ أَحْيَانَا بَعْدَ مَا أَمَاتَنَا، وَإِلَيْهِ النُّشُوْر
Alhamdu’lillahillaji’ ahyana baada ma amatana and ilaihinnushur
अल्हमदु लिल्लाहि-ल्लजी आह्य-ना बादा मा अमातना वा इलैहि नुशूर
Subah uthne ki dua Meaning In Hindi
सब तारीफ अल्लाह के लिए है जिसने हमे मारकर ज़िंदगी बखसी,और हमे उसकी तरफ लौट जाना है.