| |

Inteqal ki Dua

Inteqal ki dua इंसानी जीवन की सच्चाई है कि हम सब कभी न कभी मौत के सामने खड़े होंगे।

किसी भी मुस्लमान की मौत (इन्तेकाल) की खबर सुने तो कोनसी दुआ पढ़नी हैं । और मरने के बाद उस के लिए कोनसी मगफिरत की दुआ पढ़े आज हम ये सब दुआो को अच्छे से समजेंगे

सब से पहले आप जान लीजिए के जब आप किसी की मौत की खबर सुने तो ये इन्तिक़ाल की दुआ जरूर पढ़े उसके बाद हम कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ भी पढ़ेंगे

intiqal ki dua
  • जब भी किसी की इन्तिक़ाल की खबर सुने तो ये दुआ पढ़े Inteqal ki Dua

اِنَّا لِلّٰهِ وَ اِنَّآ اِلَيْهِ رٰجِعُوْنَ

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजि-ऊन

Inteqal ki Dua tarjuma

हम अल्लाह ही के है और हमे अल्लाह ही की तरफ लौट कर जाना है

Inteqal ki Dua in english

inna lillahi wa inna ilaihi raaji-oon

कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ हम ने यहां लिखी हे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं

कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ यहां से पढ़े..

marne ke baad ki dua

मरने वाला अगर हमारा जाने वाला या हमारा रिश्तेदार हे तो हमारा ये फर्ज हे जे हम उसके लिए इस्तिगफार की दुआ जरूर करे, अगर वो हमारा रिश्तेदार नहीं भी हे तो भी हमें हमारे हर मुसलमान भाई के लिए इस्तिगफार जरूर करना चाहिए

  • ये इस्तिगफार की दुआ पढ़े

اللَّهُمَّ اغْفِرْ لَهُ ، وَارْفَعْ دَرَجَتَهُ فِي الْمَهْدِيِّينَ ، وَاخْلُفْهُ فِي عَقِبِهِ فِي الْغَابِرِينَ

، وَاغْفِرْ لَنَا وَلَهُ يَا رَبَّ الْعَالَمِينَ ، وَافْسَحْ لَهُ فِي قَبْرِهِ ، وَنَوِّرْ لَهُ فِيهِ

अल्लाहुम्मा-ग़फिर लह, व-रफ़आ दरजतहू फि-ल-महदीयीन, व-खलूफ़हू फि अ़ाकिबिही फि-ल-ग़ाबिरीन, व-ग़फिर लना व लहू या रब्ब-अल-आलमीन, व-फ्सह लहू फि कब्रिह, व नव्विर लहू फीह।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *