humbistari ke baad ghusl ki dua

क्या आप humbistari ke baad ghusl ki dua सिखना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज इस पोस्ट में हमने आपको humbistari ke baad ghusl ki dua और गुस्ल के तरिके को को आसान तरीके से बताया हैं।

हम आपको humbistari ke baad ki Dua in Hindi और Ghusl ki Niyat और Ghusl Karne ka Tarika Hindi में क्या है, बताएँगे।

और साथ ही आप को हमबिस्तरी दुआ और इसके आदभी सीखेंगे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।

“हम्बिस्तरी के बाद गुस्ल की दुआ: जानिए इस लेख में गुस्ल की दुआ का तरीका और उसके महत्वपूर्ण तथ्य। अपने सवाल का उत्तर यहाँ पायें!”

ghusl ke farz in hindi|ग़ुस्ल के फ़र्ज़

ग़ुस्ल के (3)तीन फ़र्ज़ हैं.अगर उनमें से एक भी छूट गई तो ग़ुस्ल नहीं होगा.

  1. कुल्ली करना:कुल्ली करने के लिए पानी ले और कुल्ली इस तरह से करे कि मुँह के अन्दर के हर एक हिस्से में पानी पोहंचे
  2. नाक में पानी डालना:नाक में पानी डालने के लिए दोनों नथनों में जहाँ तक नर्म जगह है वहाँ तक पानी चढ़ायें
  3. पूरे जिस्म पर पानी बहाना:सिर के बालों से पाँवों के तलवों तक जिस्म के हर हिस्से, हर बाल पर पानी बह जाना फ़र्ज़ है।

क्या आप Ghusl ki Dua की तलाश में हैं तो आपको बता दें कि Ghusl ki Dua होती ही नहीं है। हाँ लेकिन Ghusl Karne ka Tarika Hindi में जानले

Ghusl Karne ka Tarika Hindi

ग़ुस्ल का मुसतहजब तरीका| ghusl ka mustahab tarika

  • नीयत करना:नीयत दिल में यह इरादा करना कि (नहा रहा हूँ पाक और साफ़ होने के लिए बिस्मिल्लाह हिरहमा निर्रहीम)
  • हाथ धोना:फिर दोनों हाथों को गट्टों तक तीन-तीन बार धोयें।
  • इस्तन्जे की जगह धोना
  • बदन पर लगी निजासत धोना-
  • वुज़ू करना.
  • पूरे बदन पर पानी मलना:पूरे बदन पर तेल की तरह पानी मलें ।
  • तीन दाहिने कंधे पर पानी बहाना-
  • फिर तीन बायें कंधे पर पानी बहाना- 
  • पूरे बदन पर पानी बहाना:सिरसे लेकर पूरे बदन पर तीन बार पानी बहाना।
  • पाँव धोना.

Allah Knows Better.

Similar Posts

One Comment

Comments are closed.